
पहले उतारा पत्नी को मौत के घाट फिर थाने पहुंचकर बोले मैने अपनी पत्नी को मार दिए मुझे जेल भेजिए
मुजीब खान
मेरठ / ऐसा लगता है उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ की फ़िजाओ में इस समय परवरिक कलह घुल चुकी है कही पत्नियां पतियों को मार रही है तो कही पति भी पत्नियों को मारने से पीछे नहीं है आज एक ऐसा मामला सामने आया जब सुबह होते ही एक युवक थाने पहुंचा और खुद बोला कि मैने अपनी पत्नी को मार दिया है मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दीजिए ।
मामला मेरठ के मोहल्ला माधवपुरम का है। हत्यारोपी मोहित पत्नी सलोनी और दो बच्चों के साथ माधवपुरम के एक मकान में किराए पर रहता था। इसकी शादी करीब 9 वर्ष पहले गाजियाबाद के साहिबाबाद की रहने वाली सलोनी से हुई थी। तड़के करीब 4 बजे मोहित मेरठ के ब्रह्मपुरी थाने पहुंचा। थाने में सुबह-सुबह माहौल बिल्कुल शांत था। पहरा दे रहे संत्री से मोहित ने कहा कि, मुझे गिरफ्तार करवा दो। संत्री पहले तो इसकी बात समझ नहीं पाया लेकिन उसे इतना समझ आ गया कि मामला गड़बड़ है। संत्री ने तुरंत सीनियर को इस बारे में बताया। जब मोहित सीनियर के पास पहुंचा तो उसने बताया कि, ”मैने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, हत्या करने के बाद सीधे थाने पहुंचा हूं, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए” इसके बाद पुलिस मोहित के साथ उसके किराए के मकान में पहुंची। यहां दिन निकलते ही जब अपने घर पर पुलिस देखी तो मकान मालिक हैरान रह गया। बाद में पता चला कि खुद मोहित ही पुलिस को लेकर पहुंचा है। मोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। इस घटना के पीछे अभी तक कोई खास वजह सामने नहीं आई है। बस इतना ही पता चला है कि दोनों के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। वारदात से पूर्व भी देर रात तक दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद तड़के दिन निकालने से पहले ही मोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

