
मेरठ में फिर दिखा नीले ड्रम का खौफ एसपी पास पहुंचा युवक बोला साहब बचा लो वर्ना पत्नी मार डालेगी
मुजीब खान
मेरठ / जो मेरठ पहले इंडस्ट्री और बिजनेस को लेकर अपनी पहचान बनाए हुए था आज उसी मेरठ को लोग हत्यारी पत्नियों के नाम जान रहे एक के बाद हुए दो कांडों ने मेरठ के नाम देश ही वरन् विदेश तक में पहुंचा दिया पहला कांड पति को मारकर नीले ड्रम में टुकड़े करके सीमेंट में जमा देने वाला दूसरा गला घोंटकर पति की हत्या करने के बाद जहरीले सांप को पास में छोड़ने वाला कांड इन दो कांडों से मेरठ के पतियों में इतना खौफ पैदा हो गया कि पिछले दिनों में दो से तीन पति पुलिस से पत्नियों से बचाने की गुहार लगा चुके है जिसमें एक ताजा मामला और देखने को मिला एक पति जनपद के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और अपनी जान बचाए जाने की गुहार लगाई कि उसकी पत्नी भी उसे मारकर नीले ड्रम में भरने की धमकी दे रही है । पति ने पुलिस अधिक्षक को बताया कि पत्नी, सौरभ हत्याकांड की दुहाई देते हुए धमकी देती है कि जैसे मुस्कान ने सौरभ के साथ किया ऐसे ही तुम्हारा इलाज कर दूंगी। पीड़ित की यह बातें सुनकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी दूसरी शादी है। पहली पत्नी की मौत हो गई थी। अब दूसरी पत्नी ने जीवन नर्क बना दिया है। रोजाना धमकी देती है कि तुम्हे मरवा दूंगी और अगर ऐसा ना करवा पाई तो खुद आत्महत्या कर लूंगी।
यह मामला परतापुर थाना क्षेत्र के गांव रिठानी का है। इसी गांव के रहने वाले रामकुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी शादी हुई है। पहली पत्नी से जो बच्चे हैं अब दूसरी पत्नी उन बच्चों से नफरत करती है। कहती है कि इन बच्चों को अलग कर दो। ऐसा नहीं करने पर धमकी देती है कि तुम्हारा भी इलाज सौरभ की तरह कर दूंगी। तुम्हें भी मारकर ड्रम में भरवा दूंगी। यह भी धमकी देती है कि अगर मैं तुम्हें ना मरवा सकी तो आत्महत्या कर लूंगी और फिर तुम्हें जेल भिजवा दूंगी।
पति का आरोप बच्चों को पीटती है खाना भी नहीं देती
पीड़ित रामकुमार ने अपने दोनों बच्चों समेत खुद की जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। रामकुमार ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। दोनों बच्चे छोटे थे। रिश्तेदारों ने कहा कि बच्चों का लालन-पालन हो जाएगा तुम दूसरी शादी कर लो। रिश्तेदारों के दबाव में छह मार्च को एक विधवा महिला से शादी कर ली। महिला के पहले पति ने आत्महत्या कर ली थी। अब रामकुमार कहता है कि मेरे भी हालत आत्महत्या जैसे ही हो गए हैं। महिला बच्चों को पीटती है, उन्हें कमरे में बंद कर देती है। ठीक से खाना भी नहीं देती। इस प्रकरण में शिकायत के आधार पर सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने जांच के निर्देश थाना पुलिस को दिए हैं।

