
नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल कार्य का एसएसपी ने किए निरीक्षण
उदय यादव
बदायूं / आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ के विवेकानन्द हॉल में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के किये जा रहे मेडिकल परीक्षण को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत निरीक्षण कर अभ्यर्थियों से वार्ता की गयी तथा प्रक्रिया मे लगे अधिकारियो व कर्मचारियों से वार्ता की गयी व निष्पक्षता को बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन, बदायूँ में की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

