Tuesday, December 16

बलिया: देवदूत बनी 108 की एम्बुलेंस सेवा प्रसूता का हुआ सफल प्रसव 

बलिया: देवदूत बनी 108 की एम्बुलेंस सेवा प्रसूता का हुआ सफल प्रसव 

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया। मौके पर पहुची एम्बुलेंस प्रसूता को एम्बुलेंस से लाते समय जब रास्ते में उसकी प्रसव पीड़ा बढ़ गई एम्बुलेंस स्टाफ की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताते चले की नगरा क्षेत्र के पास शनिवार देर रात एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजन तुरंत हरकत में आए और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर महिला को अस्पताल ले जाने का फैसला किया। एम्बुलेंस में ही महिला की तकलीफ बढ़ने लगी, जिससे डॉक्टरों तक पहुंचने से पहले ही डिलीवरी की जरूरत आन पड़ी। एम्बुलेंस स्टाफ ने तुरंत 108 कॉल सेंटर पर स्थिति की सूचना दी और परिजन की सहमति लेने के बाद एम्बुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया और तुरंत बाद मां और बच्चे दोनों को नगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्सामान्य पाई गई।

38 वर्ष की चुन्नी देवी को मिली खुशियां

घटना शनिवार की रात लगभग 9:36 बजे की है, जब ग्राम लहसनी में ईट भट्टा रहने वाली 38 वर्षीय चुन्नी देवी पति सीताराम को तेज प्रसव पीड़ा हुई। परिवार जानो ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया, जो मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने लगी। लेकिन आधे रास्ते में उसकी पीड़ा असहनीय हो गई, जिससे तत्काल डिलीवरी करानी पड़ी।

एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल टेक्नीशियन विधि चन्द चौहान और पायलेट प्रेमचन्द चौहान ने स्थिति को समझते हुए ई एमआरआईग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ में तुरंत कॉल सेंटर से संपर्क किया डॉ और परिजन की अनुमति के बाद एम्बुलेंस को अस्थायी डिलीवरी रूम बना दिया। पेशेवर सूझ-बूझ के साथ महिला का सफल प्रसव कराया गया। इसके बाद मां और नवजात को अस्पताल ले जाकर ड्यूटी में बंदना सिंह ने जांच की, जहां दोनों को स्वस्थ घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *