Friday, December 19

शाहजहांपुर।प्रसव के दौरान शिक्षिका की हुई मौत तो दूसरे अस्पताल में भेज कर कर वेंटिलेटर पर रखवा दिया 

प्रसव के दौरान शिक्षिका की हुई मौत तो दूसरे अस्पताल में भेज कर कर वेंटिलेटर पर रखवा दिया 

परिजनों ने किया हंगामा तो आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष समेत चार डॉक्टरों पर दर्ज हुआ मुकदमा 

मुजीब खान

शाहजहांपुर / नगर के बृजदीप नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान एक शिक्षिका की मौत से देर रात तक हंगामा हुआ तब पुलिस द्वारा आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष सहित चार डाक्टरों पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत के बाद उन लोगों को बताने के बजाय मृत शरीर को दूसरे अस्पताल में रेफर करके उसे वेंटिलेटर पर रखवा दिया जिसमे कमला नर्सिंगहोम के डाक्टरों ने भी सही जानकारी नहीं बताई इस दौरान बृजदीप नर्सिंग होम की डाक्टर द्वारा यूनियन को बुलाकर परिजनों से बदतमीजी भी करवाई गई ।

जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला मोहनगंज वाडूजई द्वितीय निवासी चारू आहूजा पुवायां के कंपोजिट स्कूल भटपुरा चंदु में शिक्षिका थी। प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें निजी अस्पताल में बृजदीप नरसिंहोम में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन से उनका प्रसव कराया गया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

इस मामले में मृतका पिता मुकेश आहूजा की ओर से चौक कोतवाली में तहरीर दी गई। इसमें बताया कि उन्होंने प्रसव पीड़ा होने पर चारू को बृजदीप नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। ऑपरेशन के बाद पुत्री को जन्म दिया। महिला को दिनभर शौच की दिक्कत रही। पूरे मामले में डॉ.दीपा सक्सेना ने लापरवाही करती रहीं। डॉ.पाठक और डॉ.पवन अग्रवाल व अन्य डॉक्टरों के साथ आईसीयू में रखा गया।

चारू की हालत बिगड़ने पर डॉ.दीपा स्वयं एंबुलेंस से कमला नर्सिंग होम में लेकर आईं। डॉ.दीपा कोई बीमारी नहीं होने का बहाना बनाती रहीं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईएमए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पवन अग्रवाल, डॉ.दीपा सक्सेना, डॉ.पाठक व एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *