Thursday, December 18

शाहजहांपुर।दबंगो ने किया दलितों की बारात पर हमला गाड़ियों में की तोड़फोड़ लोगो को पीटा करी लूटपाट करी फायरिंग

दबंगो ने किया दलितों की बारात पर हमला गाड़ियों में की तोड़फोड़ लोगो को पीटा करी लूटपाट करी फायरिंग

बोले दबंग दलितों की हिम्मत कैसे जो बारात लेकर गांव से निकले पुलिस के पहरे में संपन्न हुए वैवाहिक कार्यक्रम

मुजीब खान

शाहजहांपुर/ जहां सरकार दलितों पिछड़ों की बराबर हिस्सेदारी दिखाकर उनको बराबरी का अधिकार दिए जाने की बात कहते नहीं थक रही वही उसी सरकार में सवर्ण जाति के लोग दलितों से इतनी नफरत कर रहे कि दलितों को सवर्ण लोगों के घरों के सामने से बारात ले जाने की भी इजाजत नहीं है जिसकी एक बानगी जनपद के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक गांव में उस समय देखने को मिली जब एक दलित की बेटी की बारात आनी जैसे बारात ने आकर अपने ढोल बाजे शुरू किए तभी गांव के कुछ दबंग अपने हाथो में लाठी डंडे और असलहे लेकर आ गए और जातिसूचक शब्दों को इस्तेमाल करते हुए बोले कि तुम लोगों की इतनी हिम्मत हो गई कि हमलोगों के घरों के सामने से बारात बजाते हुए निकलो यह कहते हुए उक्त दबंगो ने पहले तो मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए गाड़ियों के शीशे तोड़े बाद में बारातियों को जमकर पीटा आरोप है कि दबंगो ने लूटपाट करते हुए कई लोगों से रुपयों को भी छीन लिया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवा कर सख्त पहरे में बारात को सम्पन्न करवाया ।

उक्त बारात थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव चक परमाली गांव में जब एक दलित समुदाय की बारात शाहजहांपुर थाना कांट क्षेत्र के गांव विक्रमपुर नेतराम पुत्र शिवम की बारात चक परमाली गांव में सुरेंद्र जाटव के यहां आई थी ,बारात गांव में प्रवेश करने से पहले ही दबंगों ने लाठी डंडों से हमला बोलकर फायरिंग कर दी। हमले में बारात में शामिल कई रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ितों के अनुसार, दबंगों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि बारातियों से पैसे और गहनों की लूटपाट भी की। दूल्हे के पिता के पास रखे 65,000 रुपये और दूल्हे के बहनोई के 35,000 रुपये जबरन छीन लिए गए। इसके अलावा दूल्हे के चचेरे भाई की सोने की चेन भी तोड़कर लूट ली गई। हमलावरों ने बारात में शामिल चार पहिया वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। एक वाहन जिसमें महिलाएं सवार थीं, किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल सकी, लेकिन बाकी वाहनों को दबंगों ने घेर लिया और हमला जारी रखा।

 पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित था और दबंगों ने जातिसूचक गालियां देते हुए धमकी दी कि “दलित हो, दलित की तरह रहो” और यदि गांव में बारात लेकर घुसे, तो जान से मार देंगे।

 घटना की जानकारी मिलते ही रामचंद्र मिशन पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची ,और हालात को नियंत्रित करते हुए बारात को सुरक्षित गांव के अंदर ले जाकर विवाह सम्पन्न कराया और रात भर पुलिस ड्यूटी लालबाग चौराहे पर लगाई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बारातियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *