Sunday, December 21

शाहजहांपुर।पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालो को सेंट बिलाल स्कूल में मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

पहलगाम आतंकी हमले में मरने वालो को सेंट बिलाल स्कूल में मौन धारण कर दी गई श्रद्धांजलि

मुजीब खान

शाहजहांपुर / 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में शोक व्याप्त है यहां हमले में जान गवाने लोगों के।लिए हम तो हमलावरों के प्रति गुस्सा भी है जिसको लेकर पाकिस्तान के और आतंकवाद के खिलाफ देश भर में तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है तो स्कूली बच्चों के द्वारा स्कूलों में कैंडल मार्च सहित अन्य तरह मरने वालो के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज नगर के सेंट बिलाल स्कूल के बच्चो और अध्यापकों द्वारा हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस दौरान विद्यालय प्रबंधक हाजी इकरार अंसारी ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों का हमला इंसानियत पर हमला है जिसकी हम सब खुले दिल से मजम्मत करते है उन्होंने कहा कि जिन बेकसूर लोगों को आतंकियों ने हमले में मौत के घाट उतार दिया उनका कसूर क्या था उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि ऐसे मानवता के दुश्मनों को जिंदा रहने का कोई हक नहीं ऐसे लोगों को जल्द से जल्द तलाश करके उन्हें ऐसी सजा दी जाए जिससे कोई भी ऐसा अपराध करने का सोचे भी नहीं आज हम सब मिलकर मरने वालो की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है ।

इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य व अन्य अध्यापकों ने इस कायराना हमले की कठोर निंदा करते सरकार से उन लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की इस दौरान प्राचार्य मोहम्मद इरशाद नईम खान मोहम्मद इकरार मोहम्मद उमम मुस्कान खान शाजिया खान सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *