Sunday, December 21

शाहजहांपुर।पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर सहयोग संस्था ने किया कैंडल मार्च शहीद स्तंभ पर दी श्रद्धांजलि

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर सहयोग संस्था ने किया कैंडल मार्च शहीद स्तंभ पर दी श्रद्धांजलि

मुजीब खान

शाहजहांपुर / विगत 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर पूरे देश के तरह शाहजहांपुर में आक्रोश देखने को मिल रहा लोग अपने गम और गुस्से का इजहार करते हुए प्रोटेस्ट कर रहे है इसी क्रम में बीती रात जनपद की समाजसेवी संस्था सहयोग द्वारा भी मृतकों के लिए एक कैंडल मार्च का आयोजन करके अपने गुस्से का इजहार करते हुए शाहिद स्तंभ पर कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण करके मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता प्रधान ब शाहनवाज असलम खान एडवोकेट ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है ,हमारे पूरे देश का बच्चा-बच्चा इस बात से दुखी है सभी में आक्रोश है ,इसलिए सरकार को इस मामले पर कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ,ऐसा जवाब देना चाहिए कि आतंकवादियों की पुश्तें तक याद रखें, जिससे कि दोबारा इस तरह की घटना ना हो पाए । एडवोकेट प्रगति यादव ने कहा कि इस समय हमारे देश में एकता की बहुत ही जरूरत है क्योंकि आतंकवादियों का मकसद साफ है कि हिंदुस्तानी आपस में लड़े , इसीलिए उन्होंने एक धर्म का नाम लेकर कार्रवाई की ,जिससे कि एक धर्म से दूसरे धर्म के लोग आपस में लड़ जाएं ,इस समय हम सभी को बहुत ही धैर्य और एकता की जरूरत है । कार्यक्रम में सहयोग संस्था की पदाधिकारी स्तुति गुप्ता, तराना जमाल , नुजहत अंजुम ,शालू यादव ,जितेंद्र सिंह एडवोकेट ,महेंद्र दुबे ,शिवम वर्मा, विकास सक्सेना ,सईद अनवर, राम जी गुप्ता ,सरदार हरजीत सिंह ,मोहम्मद नाजिम ,शबाब, रचित गुप्ता, गुड्डन मुनीश सिंह आदि सभी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *