
नगरा:थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगी भयानक आग, उठीं लपटें अफरा-तफरी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में आग लगने की घटना से भारी नुकसान तो हुआ ही चारों तरफ आलगने की घटनाएं होने से अफरातफरी का माहौल बना रहा। क्षेत्र के ताड़ी बड़ागांव के बंजरिया के किसी के खेत में पराली जलाने से उठी आग की लपटे चलीं और एक किलोमीटर की रेंज में इंग्लिशिया, चचयां, भण्डारी, मनकही, कोटवारी आदि मौजा के खेत में पराली से आग लपटें गेहूं के बोझ खेत में खड़ी फसल को जलाते हुए आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। लोगों में चीख पुकार मच गया। भण्डार निकासी के हरिनाथ यादव 50 बोझ व गुड्डू यादव का छ मण्डा खड़ी फसल में गेहूं व गन्ना की फसल जली है। चचयां के बैजनाथ शर्मा का 150 बोझ, निकासी में भी पराली जलाने के चक्कर में आग ने भारी तबाही मचाई जिसे लोगों का नुक़सान हुआ।

