शाहजहांपुर।ओसीएफ के प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के माजिद रफीक की सेवानिवृत्ति के बाद महामंत्री बने मोहम्मद रिज़वान
ओसीएफ के प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के माजिद रफीक की सेवानिवृत्ति के बाद महामंत्री बने मोहम्मद रिज़वान
मुजीब खान
शाहजहांपुर । ओसीएफ शाहजहांपुर की प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के सचिव माजिद रफ़ीक़ की सेवानिवृत समारोह ओसीएफ फैक्ट्री में मनाया गया जिसमे विशेष अतिथि के रूप में चेन्नई से आए ए आई डी ई एफ के जनरल सेकेट्री सी श्री कुमार ओसीएफ फैक्ट्री शाहजहांपुर के महाप्रबंधक राजेश कुमार वर्मा मौजूद रहे इस दौरान प्रतिरक्षा कर्मचारी यूनियन के रिक्त हुए महामंत्री पद पर मोहम्मद रिज़वान की ताजपोशी की गई।
आपको बताते चले कि सेवानिवृत्त हुए माजिद रफीक ने वर्ष 1981 में अपनी सेवाएं ओसीएफ को देना शुरू की थी जिसमें वर्ष 2017 में यूनियन का कार्यभार ग्रहण किया था यूनियन में रहते हुये एक बार जेoसीoएम- तृतीय भी रहे उन्होंने यूनियन में रहकर कर्मचारियों के हित में बहुत कार्य किये। आज उनकी सेवानिवृति के बाद मोहम्मद र...









