Monday, December 15

शाहजहांपुर।ट्रैक्टर से स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा पुलिस ने भेजा जेल ट्रेक्टर भी किया सीज 

ट्रैक्टर से स्टंट कर रील बनाना पड़ा महंगा पुलिस ने भेजा जेल ट्रेक्टर भी किया सीज 

मुजीब खान

शाहजहांपुर । जनपद में अब स्टंटबाजों की खैर नहीं है। ट्रैक्टर से स्टंट करना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसे स्टंट करने के बदले में हवालात की हवा खानी पड़ गई। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो में एक युवक खेत में ट्रैक्टर से जान लेवा स्टंट करता है। युवक ट्रैक्टर को हवा में उठा देता है तभी अचानक ट्रैक्टर पलट जाता है जिसमें स्टंटबाज युवक की जान बाल बाल बच जाती है। स्टंट बाला ये वीडियो युवक ने जैसे ही पाने एकाउंट से वायरल किया वैसे ही पुलिस युवक के घर पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया ये कहकर कि स्टंट करके खुद की जान तो खतरे में डाल ही रहे हो ऊपर से वीडियो वायरल करके औरों को भी स्टंट करने को उकसा रहे हो। अब बेचारा स्टंटबाज थाने में हवालात की हवा खा रहा है।

शाहजहांपुर की कांट पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र सिकरोही गांव का रहने बाला 20 वर्षीय आशीष सिंह अपने ट्रैक्टर से खेत पर जानलेवा स्टंट कर रहा था । जिसमें जिसमें खतरनाक स्टंट करते समय उसका ट्रैक्टर पलट गया जिससे आशीष की जान बाल बाल बच गई। सिर्फ इतना ही नहीं स्टंटबाज आशीष ने अपने स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था । पुलिस का कहना है कि स्टंटबाज आशीष ने खुद की जान तो खतरे में डाली ही ऊपर से औरों को भी स्टंट करने के लिए उकसाया।थाना कांट पुलिस ने स्टंटबाज युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *