
एडीएम अरविंद कुमार ने बाइक से जाकर सुबह सुबह गांवों में की छापेमारी किए गैरहाजिर 6 सफाई कर्मी निलंबित।
मुजीब खान
शाहजहांपुर ।बना के फकीरों का हम भेष गालिब तमाशा ए अहले करम देखते है,, गालिब साहब का यह शेर अचानक उस समय अचानक ज़ेहन में कौंध गया जब शाहजहांपुर के तेज तर्रार अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बाइक को खुद ड्राइव कर सर पर हेलमेट लगाकर सुबह सुबह कई गांवों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर डाला जिसमें 6 ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मी अपने काम से गायब मिले जिन पर तत्काल एक्शन लेते हुए निलंबन की कार्यवाही कर डाली एडीएम की इस प्रकार छापेमारी से जहां अन्य गांवों के सफाई कर्मियों में हड़कंप मच गया वही ग्रामीण एडीएम की इस कार्यवाही काफी खुश दिखे। छापे के दौरान एडीएम को 3 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जबकि 3 लोगों की जगह दूसरा आदमी काम कर रहा था।
अपने अजब गजब कारनामों के लिए जनता के दिलों पर चंद दिनों में राज करने वाले अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार ने एक बार फिर अनोखे अंदाज में छापा मारकर लापरवाह कर्मचारियों की नींद हराम कर दी है। हवाई चप्पल पहन कर खुद मोटरसाइकिल चलाकर एडीएम ददरौल और तिलहर ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचे एडीएम का मकसद गांवों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेना था, और इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद सफाईकर्मियों से बातचीत कर सफाई के स्तर को परखा इस दौरान 3 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जबकि 3 सफाई कर्मचारियों की जगह पर दूसरे व्यक्ति काम करते हुए पाए गए। उन्होंने इसे सरकारी नियमों का उल्लंघन बताया इसके अलावा, 3 सफाई कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अपने तैनाती वाले गांव में अनुपस्थित मिले।
एडीएम अरविंद कुमार ने इन सभी 6 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन्होंने संबंधित विभाग को इस मामले की विस्तृत जांच करने के भी आदेश दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन परिस्थितियों में निजी व्यक्तियों को सरकारी कार्य सौंपा गया और अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है। एडीएम की इस अचानक कार्रवाई से सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। वही ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एडीएम का यह कदम काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी एडीएम के इस प्रयास की सराहना की है, उम्मीद जताई है कि इस कार्रवाई के बाद गांवों में सफाई व्यवस्था में सुधार आएगा ग्रामीणों का कहना है कि जिले को ऐसे और अधिकारियों की जरूरत है।

