Saturday, December 20

शाहजहांपुर।सरकार के विद्यालयों को मर्ज किए जाने के फरमान पर भड़का शिक्षक संघ आदेश के खिलाफ किया प्रदर्शन

सरकार के विद्यालयों को मर्ज किए जाने के फरमान पर भड़का शिक्षक संघ आदेश के खिलाफ किया प्रदर्शन

मुजीब खान

शाहजहांपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयो को नजदीकी विद्यालय में पेयरिंग कर बंद करने के विरुद्ध आज जनपद के सभी ब्लाकों पर बैठक आयोजित कर इसका विरोध किया गया। जिसके क्रम में विकास खंड भावलखेड़ा में संघ की प्रांतीय संगठन मंत्री अर्चना तिवारी की अध्यक्षता में बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र भावलखेड़ा में की गई। जिसमें सरकार के तुगलकी आदेश की भर्त्सना करते हुए स्कूल बंद करने को गलत बताया गया।

  बैठक में जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षा का अधिकार अधिनियम के विपरीत शिक्षा विभाग का निजीकरण करने के उद्देश्य से स्कूलों को बंद करना चाह रही है। जो किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मर्जर किये जा रहे विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में असहमति का प्रस्ताव पास होने के बावजूद भी विद्यालयों का मर्जर उचित नहीं है। संघ विद्यालयों के बच्चों और ग्रामवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के मर्जर इसका विरोध करता है। बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष के के सिंह, जिला प्रचार मंत्री सुषमा गुप्ता, वारिस अली, पुनीत दीक्षित,अखिलेश कुमार, विनायक मिश्रा, ज्ञानेंद्र कुमार, गुलशन जहां, रेनू शुक्ला सहित बंद किए जाने वाले स्कूलों के हेड टीचर, शिक्षकों ओर अध्यक्ष आदि ने विद्यालयों के मर्जर का विरोध किया। इसी प्रकार विकास खंड ददरौल में बीआरसी पर संघ की बैठक वरिष्ठ शिक्षक अभिराम सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष मुनीश मिश्र ने स्कूल मर्जर को गलत बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करना अधिकार और बच्चों को सुलभ शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए एक किलोमीटर के अन्तर विद्यालय खोले गए थे जो अब बंद किये जा रहे हैं जिससे ग्रामीण बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित हो जायेंगे। अधिकांश परिषदीय विद्यालयों में गरीब अभिभावकों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं विद्यालय बंद करना उन बच्चों और ग्रामवासियों के साथ अन्याय है। बैठक में संघ के जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र पाल प्रजापति,ओपी राजपूत, उमाशंकर, आदर्श श्रीवास्तव, सुरेंद्र पाल, राम कुमार, कमल कुमार,जुल्फिकार अली, प्रदीप सिंह, मुकेश कुमार ,रुपेश द्विवेदी, अवधेश सिंह, राजेश प्रजापति,फरहा नाज़,अलका कुशवाहा, अनूपा पांडे, रेखा ,नीरजा श्रीवास्तव, विनीत गुप्ता, सुषमा गुप्ता, सौरभ , मुजाहिद खान, अनीस अहमद, राकेश सक्सेना, राम कुमार यादव, राम शंकर यादव, जगदीश प्रसाद, मानस , राजकमल आर्य,अशोक कुमार आदि थे। इसी प्रकार विकास खंड जलालाबाद, कांट , सिंधौली, मदनापुर, बंडा, कटरा खुदागंज, तिलहर , जैतीपुर, कलान आदि सभी विकास खंडों में शिक्षक, ग्राम प्रधान एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की बैठक आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *