Thursday, December 18

शाहजहांपुर ।थाना आर मिशन के सिपाही ने ईद की खरीददारी करने जा रहे युवक को जुआरी बता कर लूट लिए 24 हजार रुपए

थाना आर मिशन के सिपाही ने ईद की खरीददारी करने जा रहे युवक को जुआरी बता कर लूट लिए 24 हजार रुपए

पीड़ित ने एसपी को पत्र सौंप कर लगाई न्याय की गुहार पैसे वापसी को आज कल पर टालता रहा सिपाही

मुजीब खान

शाहजहांपुर ।योगी सरकार द्वारा जिस पुलिस को जनता के साथ मधुर व्यवहार किए जाने और उनकी सुरक्षा किए जाने का लगातार पाठ पढ़ाया जाता है लेकिन वही पुलिस यूपी सरकार की शान में बट्टा लगाने का काम करते हुए लोगो से लूटमार पर आमादा है जिसकी एक बानगी आज उस समय देखने को मिली जब सपा नेता के साथ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने आए एक युवक ने थाना रामचंद्र मिशन में तैनात एक सिपाही मंजीत पर 24 हजार नगदी और एक चांदी का सिक्का लूटे जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंप कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई ।

जनपद के थाना रामचंद्र मिशन अंतर्गत ग्राम बाडीगांव निवासी शब्बीर ने बताया कि विगत 05 जून को दोपहर अपने घर से शहर ईद की खरीदारी हेतु जा रहा था। गांव के पूर्व में बाग के पास थाना रामचंद्र मिशन के चार सिपाही सदी बर्दी में बाग़ के बन्दर तथा दो बर्दी में कांस्टेबल रोड पर खड़े थे तभी बाग के अन्दर के सादी वर्दी के कांस्टेबलों द्वारा कुछ लोगों को पकड़कर सड़क पर लाया गया वही सादी वर्दी के कांस्टेबलों में से एक ने प्रार्थी को भी पकड़ लिया तथा थाना रामचंद्र मिशन पर लाकर थाने के पीछे वाले गेट से अन्दर गए तथा कुछ समय बाद पुनः सभी लोगों को पीछे के गेट से ही बाहर गांव के पास एक सुनसान जगह पर ले जाकर ताश की गद्दी डाल कर उसके चारों तरफ प्रार्थी व अन्य लोगों को बैठकर मोबाइल से वीडियो बनाकर दोबारा थाने पर गए तथा सभी के जेबों का झाड़ा लिया। प्रार्थी की जेब में 24. हजार रुपये तथा चांदी का एक सिक्का था जिनसे प्रार्थी ईद की खरीदारी हेतु बाजार जा रहा था को छीन लिया तथा आधार कार्ड की कॉपी लेकर सभी को छोड़ दिया गया, घर जाकर प्रार्थी द्वारा कई संभ्रांत लोगों को पूरी बात बताई तथा कई लोग प्रार्थी के साथ थाने गए तो रूपये व सिक्का लेने वाले कांस्टेबल को प्रार्थी द्वारा पहचाना गया। जिसका नाम ‘मनजीत था काफी लोगों के दबाव डालने पर कांस्टेबल मनजीत ने प्रार्थी को दूसरे दिन शाम को चांदी का सिक्का लौटा दिया परन्तु 24,000/-रूपये नगद जो मनजीत द्वारा लिए गये थे उसे आज तक वापस नही लौटाया गया है। काफी प्रयास करने के बावजूद भी जब रूपये वापस नहीं मिले तो विवश होकर पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया । वही सपा नेता कफील अहमद ने बताया कि सिपाही द्वारा एक ऐसे व्यक्ति जिसने न कभी जुआ खेला और न अब खेलता को जुआरी बताकर 24 हजार रुपए की लूट की लेकिन अभी दोषी पुलिस कर्मी पर कार्यवाही न होना अफसोस की बात है पुलिस अधीक्षक से आशा है कि वह पीड़ित के साथ न्यायपरक कार्यवाही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *