
सीएसआईआर नेट-जेआरएफ की परीक्षा मे शिफा ने पाई सफलता
मुजीब खान
शाहजहांपुर। मेहनत, लगन और परिश्रम के साथ परीक्षा की तैयारी की जाए तो सफलता आपके कदमों में होती है। इसे सच कर दिखाया है महानगर शाहजहांपुर की एक होनहार छात्रा ने। मोहल्ला मोहम्मद जई निवासी छात्रा शिफा यावरी ने सी एस आई आर की ओर से आयोजित की जाने वाली नेट जे आर एफ की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 99 दशमलव 17 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। शिफा की इस सफलता से उसके घर पर परिवार मे जश्न का माहौल है।
मोहम्मद जई निवासी ओसीएफ से सेवानिवृत्त यावर हुसैन खां व नर्गिस खान की पुत्री शिफा यावरी ने अपनी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा महानगर के जॉन नेव सीनियर सेकंडरी स्कूल से पूरी की। उन्होंने बीएससी तथा एमएससी जूलॉजी की पढ़ाई महानगर के ही गांधी फैज़ ए आम महाविद्यालय से ग्रहण की। उच्च शिक्षा गृहण करने के साथ उन्होंने सी एस आई आर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षा की तैयारी की। यू जी सी ने पिछले दिनों कराई गई इस परीक्षा में शिफा ने 99 दशमलव 17 परसेंटाइल अंकों के साथ आल इंडिया में 129 वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई। शिफा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। शिफा के पिता यावर हुसैन खां ऑर्डिनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर से वर्ष 2021 में सेवानिवृत्त हुए हैं। शिफा का कहना है कि उसने परीक्षा की तैयारी पूरी मेहनत के साथ ही। प्रतिदिन आठ से दस घंटे तैयारी की। ताकि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके। परीक्षा के पहले उसे उम्मीद तो थी कि वह परीक्षा पास कर लेगी लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर 99 दशमलल 17 परसेंटाइल अंक लाकर शिफा ने बता दिया कि कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता। मेहनत और लगन से कामयाबी निश्चित है। अब वह उच्चतर सेवा आयोग व विश्वविद्यालयों में नौकरी करने के लिए पात्र हो गई है। हालांकि उनका फोकस अभी संबंधित विषय लाइफ साइंस में शोधकार्य कर पीएचडी की उपाधि हासिल करने पर है। नेट के साथ जे आर एफ की परीक्षा पास हो जाने से उसे पी एच डी करने में आसानी होगी। इसके अलावा शिफा ने आई आई टी रुड़की द्वारा आयोजित गेट परीक्षा भी क्वालीफाई की है।
शिफा के भाई खावर हुसैन खां ने इसी वर्ष बी फार्मा की पढ़ाई पूरी की है। अब वह क्लीनिकली रिसर्च के लिए पुणे में दाखिला लेंगे।

