Monday, December 15

शाहजहांपुर। नहर विभाग ने कब्जा मुक्त कराई 36 वर्षों से अवैध कब्जे धारियों से अपनी जमीन की गई तारबंदी 

नहर विभाग ने कब्जा मुक्त कराई 36 वर्षों से अवैध कब्जे धारियों से अपनी जमीन की गई तारबंदी 

मुजीब खान

शाहजहांपुर। शारदा नहर खंड शाहजहांपुर की विगत 36 वर्षों से अवैध कब्जे धारियों के कब्जे में जो जमीन थी उसे आज कब्जा मुक्त कराकर अपना कब्जा लेते हुए उस तार बंदी करवा दी है उपरोक्त जानकारी अधिक्षण अभियंता शारदा नहर खंड शाहजहांपुर सुनील कुमार भास्कर ने दी है ।

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग, शारदा नहर खण्ड, शाहजहाँपुर की ग्राम – करनापुर, तहसील-कलीनगर, जनपद-पीलीभीत में स्थित नहर भट्टा भूमि आराजी गाटा संख्या-392 रकवा 2.602 हेक्टेयर, जिस पर पिछले 36 वर्षों से ग्राम- करनापुर निवासी सरदार हरपिन्दर सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह पुत्र मिलकियत सिंह आदि ने कब्जा कर रखा था। जिसको जिलाधिकारी जनपद-पीलीभीत के निर्देश पर उप जिलाधिकारी कलीनगर द्वारा गठित राजस्व टीम से दिनांक 26.06.2025 को पैमाइश / सीमांकन कराने के उपरान्त सिंचाई विभाग, शारदा नहर खण्ड, शाहजहाँपुर की टीम ने पिलर लगाकर, तारबन्दी कर कब्जा मुक्त कराते हुए अपने कब्जे में लिया।

 इस दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता चतुर्थ सियाराम, उपराजस्व अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार, जिलेदार चतुर्थ कलम सिंह नेगी, अवर अभियन्ता शाहगढ़ सौरभ गंगवार, अवर अभियन्ता विजय कुमार चौरसिया, अवर अभियन्ता अनिल कुमार व सींचपाल विवेक कुमार मिश्रा, विश्वप्रताप सिंह, मंजेश कुमार, सत्येन्द्र सिंह, मो० जफर जहीर खाँ, राशिद अली, सींच पर्यवेक्षक विवेक कुमार पाठक, मो० हनीफ खाँ आदि कर्मचारियों के साथ एवं तहसील स्तरीय राजस्व टीम से राजस्व निरीक्षक हीरालाल, क्षेत्रीय लेखपाल सत्येन्द्र सिंह, लेखपाल अमित कुमार, अरविन्द कुमार एवं पुलिस टीम के प्रभारी चौकी इंचार्ज शाहगढ़ अरुण कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *