
पिता की जमीन पर चाचा द्वारा कब्जा करने पर भतीजियों ने किया तख्ती लेकर प्रदर्शन डीएम से लगाई न्याय की गुहार
मुजीब खान
शाहजहांपुर । जनपद के थाना तिलहर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा सगे भाई की जमीन पर कब्जा करने और जबरिया पेड़ो का कटान करने की शिकायत के बाबजूद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने के विरोध में आज पीड़ित की बेटियों द्वारा शाहजहांपुर कलेक्ट्रेड पहुंच कर मेरा चचा चोर है लिखी तख्तियां लिखकर प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी को पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
जिला अधिकारी को दिए गए पत्र में सना खान पुत्री स्वर्गीय रियाज अहमद निवासी मोहल्ला बहिदुल्ला गंज कस्बा व थाना तिलहर ने बताया कि मेरे पिता द्वारा को एक उकतादा आराजी दूसरे हिस्सेदार समीउल्ला खान उर्फ कल्लू पुत्र रियातुउल्ला निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा तिलहर के साझेदारी में खरीदा था खरीदने के समय दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा करके अपने-अपने हिस्से अलग कर लिए थे जिसमें मेरे हिस्से में आगे की तरफ मकान व पीछे खाली जगह तथा कुछ हिस्से में यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए थे वहीं दूसरे साझेदार समीउल्ला ने अपने हिस्से का निर्माण तथा अपनी लड़कियों को वसीयतनामा लिखकर उनके हिस्से का बंटवारा कर दिया था जिसमें से उनकी एक पुत्री हसीना बेगम पति इरशाद खान पुत्र रहमतुल्लाह निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा जोकि मेरे रिश्ते में सगा चाचा है तथा दूसरे साझेदारी का रिश्ते में दामाद है मेरे माता-पिता की मृत्यु हो जाने के कारण हम सभी भाई बहनों पर परिवार का सारा दारोमदार और जिम्मेदारी आ जाने के कारण हमारा कारोबार पहले जैसा नहीं रहा किसी तरह हम सभी भाई-बहन मिलकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं इस वर्ष 01 जुलाई से स्कूल खुलने प्रारम्भ हो रहे हैं जिसके लिए कोचिंग स्कूल के लिए पैसों की जरूरत है जिसके लिए हम सभी ने फैसला किया था कि जो हमारे पिताजी ने यूकेलिप्टस के पेड़ लगवाए हैं हम उनको कटवा कर अपना काम चला लेंगे जैसे ही दिनांक 29.06.2025 को हम लोगों ने वह पेड़ कटवाये तभी मेरा चाचा इरशाद भाग कर आया और गंदी गंदी गालियां देते हुए कहने लगा यह पेड़ तुम्हारे पिताजी अब से 25 वर्ष पहले मेरे हाथ बेच गए थे जमीन तुम्हारी है लेकिन यह पेड़ हमारे हैं इसका हम लोगों ने विरोध किया तो इन लोगों ने लाठी डंडों से हम सब की पिटाई की किसी तरह हमने अपनी जान बचाई व थाना तिलहर को सूचना दी सूचना देने के बाद पुलिस ने समीउल्ला की पत्नी से घर जाकर पूछताछ की और वीडियो भी बनाया, जिसमें समीउल्ला की पत्नी ने यूकेल्पिटिस की बात से इनकार किया और कहा हमने सिर्फ कुछ हिस्से की वसीयत की है, तभी से यह तिलहर के एक भाजपा नेता को लेकर थाना तिलहर की पुलिस पर दबाव बनाने लगे। रात्रि अंधेरे में लकड़ी उठाकर लूटने के लिए आ गए जिस पर हम सभी लोगों ने विरोध किया तो यह किसी तरह वहां से भाग गए इरशाद खा यूकेलिप्टस छीनने के बाद मेरी जमीन पर कब्जा करके बीजेपी नेता को आरामशीन की पार्टनरी का लालच देकर लगाने पर आमादा है।
डीएम को दिए पत्र में उन्होने मांग की है कि इरशाद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके मेरे पेड़ मुझे दिलवाने की कृपा करें क्योंकि इस समय मेरा परिवार बहुत ही परेशानियों से जूझ रहा है अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारी शिक्षा रुक जाएगी हमारा सब कुछ बर्बाद हो जाएगा और यह नए नए तरीकों से हमारे कारोबार व हम पर परेशानियां अनाथ समझकर देता रहता है इससे आहत होकर मैं व मेरा परिवार खुद खुशी करने के लिए मजबूर हुआ या मेरे परिवार एवं परिवार के किसी भी सदस्य पर षड्यंत्र रचकर हत्या होती है तो इसका जिम्मेदार हमारा चाचा इरशाद खान व इसका पुत्र शोबी खान होगा।

