Tuesday, December 16

शाहजहाँपुर ।ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों का पुनः शुभारंभ डीएम ने बच्चों का किया रोली-टीका व मिठाई से स्वागत

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालयों का पुनः शुभारंभ डीएम ने बच्चों का किया रोली-टीका व मिठाई से स्वागत

मुजीब खान

शाहजहाँपुर । ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात दिनांक 1 जुलाई 2025 को जनपद के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का पुनः संचालन प्रारंभ हो गया। इस अवसर को बच्चों के लिए विशेष एवं उत्साहवर्धक बनाने हेतु जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद में विशेष स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी स्वयं कंपोजिट विद्यालय हथौड़ा पहुंचे, जहाँ उन्होंने बच्चों का पारंपरिक तरीके से रोली-टीका कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने स्वयं एक पौधा रोपित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और इसमें बच्चों का स्वागत पूरे आदर और स्नेह से होना चाहिए, जिससे उनमें स्कूल के प्रति आकर्षण और लगाव उत्पन्न हो। उन्होंने शिक्षकों से भी अपेक्षा की कि वे बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण व्यवहार करें एवं उन्हें रुचिकर तरीकों से शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि बच्चा केवल पाठ्यक्रम नहीं पढ़ता बल्कि वह विद्यालय से अनुशासन, सहयोग, संस्कार और सामाजिक समरसता जैसे जीवन मूल्य भी सीखता है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों कुल 250 में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। सभी नामित अधिकारियों ने विद्यालयों में पहुंचकर बच्चों का स्वागत किया। कई विद्यालयों में बच्चों के लिए विशेष रंगोली, स्वागत गीत, खेलकूद गतिविधियाँ और पौधरोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ाना और नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करना था। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में ऐसी सकारात्मक गतिविधियाँ समय-समय पर होती रहें जिससे शिक्षा के प्रति बच्चों में जागरूकता एवं रुचि बनी रहे। कार्यक्रम में बीएसए दिव्या गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *