Thursday, December 18

बलिया।रसड़ा में हुआ बजरंग दल के सेवा सप्ताह का भव्य शुभारंभ

रसड़ा में हुआ बजरंग दल के सेवा सप्ताह का भव्य शुभारंभ

 संजीव सिंह बलिया।विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल के सेवा सप्ताह का कार्यक्रम 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक पूरे देश में प्रारंभ हुआ जिसके निमित्त बजरंग दल अपने मूल वचन “सेवा, सुरक्षा, संस्कार ” को चरितार्थ करते हुए वृक्षारोपण एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाना है I जिसके क्रम में बजरंग दल, रसड़ा द्वारा 1 जुलाई को सेवा सप्ताह कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया। इस सेवा सप्ताह कार्यक्रम में पूर्व निर्धारित 1000 पौधों का रोपण किया जाना है I बजरंग दल बलिया के विभाग संयोजक दीपक गुप्ता ने कार्यक्रम की महत्ता का वर्णन करते हुए कहा कि वृक्षों एवं पौधों का मानव जीवन में अमूल्य योगदान रहा है एवं ये हमारे पूर्वजों द्वारा संचित निधि है जिसका उपभोग हम आज कर रहे हैं। अपने जीवन में औषधि, फर्निचर, सजावटी सामान, गोंद, फल से लेकर लकड़ी तक हम वृक्षों से प्राप्त करते हैं। शास्त्रों में भी वृक्षों की महिमा का वर्णन करते हुए कहा गया है कि “एक वृक्ष सौ पुत्र समाना। ” अतः वृक्ष हमारे लिए अमूल्य एवं अतुल्य है एवं हमें प्रकृति के संरक्षण का प्रयास करना चाहिए। आज के बदलते परिवेश में चारों ओर वृक्षों का कटाव एवं प्रकृति का दोहन चल रहा है जिसका दुष्परिणाम हम सभी प्रदूषण, मृदा कटाव, बाढ़, अम्ल वर्षा जैसी आपदाओं के रूप में देख रहे हैं अतः हम सभी भारत के नागरिको का कर्त्तव्य है कि अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण करके प्रकृति का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण करें। जिसके निमित्त आज बजरंग दल, रसड़ा ने अपने सेवा सप्ताह का कार्यक्रम प्रारंभ किया एवं पूरे क्षेत्र को हराभरा करने का संकल्प लिया l इस कार्यक्रम की संयोजकता जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल राजू भाई ने की

    उक्त अवसर पर जिला सह संयोजक धर्मेंद्र यादव, रसड़ा नगर संयोजक आशीष मौर्य, नगर उपाध्यक्ष राघवेंद्र सोनी राजा, जिला बलोउपासना विपिन गुप्ता,प्रखंड उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, सागर मौर्य,अमित मौर्य  आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *