
विद्यालय में प्रथम दिन टीका लगाकर बच्चों का किया गया स्वागत ।
आजमगढ़ । जनपद के परिषदीय विद्यालयों में प्रथम दिन बच्चों का विद्यालय आने पर तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया। विद्यालय खुलने को लेकर बच्चों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया। विदलयो में चहल-पहल काफी बढ़ गयी।
ग्रीष्मावकाश के बाद मंगलवार को विद्यालय खुला। वैसे परिषदीय विद्यालय 16 जून से खुले हैं लेकिन विद्यालय पर शिक्षक शिक्षिकाये विद्यालय का कार्य देख रहे थे। मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र बैरमपुर इनारेपुर गोविन्दपुर शेखवलिया रैसिंहपुर टीकापुर शिवराज मुकुन्दपुर सहित सभी विद्यालयों पर छात्र छात्राओं का टीका लगा कर स्वागत किया गया। बड़े अंतराल के बाद विद्यालय आने पर बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। हालांकि पहले दिन उपस्थित काफी कम दिखाई दिया। बच्चों के आने से विद्यालय पर काफी चहल-पहल दिखाई दिया। बच्चों ने मीनू के अनुसार गरम-गरम भोजन भी किया ।
प्राथमिक विद्यालय बैरमपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम आशीष राय ने बताया कि गांव में जाकर बच्चों व उनके अभिभावकों से मिला गया है। उन्हें बताया गया कि स्कूल खुल गया है। पढ़ाई शुरू हो गई है। बच्चों को स्कूल भेजें। कहा कि अगले दिन से संख्या बढ़ेगी। उन्होंने ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने के साथ साथ नामांकन बढ़ाया जायेगा।
