भदोही।एचआरपी डे पर 25 महिलाओं को ए रूपी जेनरेटेड वाउचर के सहायता से कराया गया निशुल्क अल्ट्रासाउंड
एचआरपी डे पर 25 महिलाओं को ए रूपी जेनरेटेड वाउचर के सहायता से कराया गया निशुल्क अल्ट्रासाउंड
वजन, शुगर, बीपी, यूरिन, हीमोग्लोबिन आदि टेस्ट किए गए
भदोही/दुर्गागंज। शरद बिंदु
अभोली ब्लाक के सीएचसी दुर्गागंज भानीपुर में शासन के निर्देश के क्रम में सोमवार को मातृ , शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत बुधवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी डे (एचआरपी डे) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एचआरपी दिवस को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में आशाओं द्वारा कुल 25 गर्भवती महिलाओं की सूची बनाई गई। जिसमें 25 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई। डॉ सीमा पंत ने बताया इसमें 7 महिलाओं में उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति वाली गर्भवती महिलाये पाई गई। जिस पर गर्भवतियों को उ...
