
भदोही।एन सी एफ बी फाउंडेशन के जिला सचिव राकेश कुमार गौतम ने अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण
शरद बिंद/भदोही।अभोली। अस्थाई पशु आश्रय स्थल की शिकायत मिलने के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को अभोली ब्लॉक के असईपुर , आनंद डीह के अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर राकेश कुमार गौतम (NCFB foundation के जिला सचिव राष्ट्रीय अपराध एवं जांच ब्यूरो) ने किया इस दौरान कुल 102 पशु संरक्षित सही अवस्था में पाए गए। साफ, सफाई, चारा, पानी आदि सही पाई गई। असईपुर प्रधान श्री राम यादव कहा कि विपक्षी द्वारा मुझे जबरन फसाने की कोशिश की जा रही है ।

