
शिक्षा एक अनमोल रत्न जिसे हासिल करना जरूरी जिसके बिना इंसान अंधेरी कोठरी के समान : पांडेय
संयुक्त शिक्षा निदेशक एस एन पाण्डेय ने मदरसा नुरुल हुदा के बच्चो को वितरित किए परीक्षा फल
मुजीब खान
शाहजहांपुर/ महानगर के मदरसा नुरुल हुदा में वार्षिक परीक्षा फल वितरण के आयोजित कार्यक्रम में आज संयुक्त निदेशक अल्प संख्यक कल्याण एस एन पाण्डेय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और अपने हाथो से सभी बच्चो को परीक्षा फल वितरित किए इस दौरान उनके साथ जनपद के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद जनपद की बेसिक शिक्षा अधिकारी डाक्टर दिव्या गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल रही मदरसा प्रबंधक हाजी रिजवान खान व प्राचार्य इकबाल हुसैन ने आए सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मान किया कार्यक्रम के दौरान मदरसे के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण एस एन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा अनमोल रत्न है इसको हासिल करना बहुत ही जरूरी है उन्होंने कहा तालीम के बिना इंसान अंधेरी कोठरी की तरह है इसलिए बच्चा जिसमें रुचि रखता हो उसके लिहाज से उसको शिक्षा ग्रहण करना चाहिए उन्होंने कहा आज मदरसे के कार्यक्रम देखकर यह महसूस हो रहा है मदरसे में तालीम हासिल करने वाले बच्चे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है सिर्फ इनको अवसर प्रदान के जाने की आवश्यकता है।
विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, जिला जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद खालिद, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजन सिंह, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य डॉक्टर एस पी कौशल, बला कल्याण बोर्ड नेता किशोर कुमार गुप्ता, ज्ञानेंद्र मोहन ज्ञान, एसएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर आदर्श पांडे ने अपना संबोधन में मदरसे के कार्यक्रमों की प्रशंसा की बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी, ए नौजवान मंजिल तलाश कर की जमकर प्रशंसा की परीक्षा पर वितरण में कक्षा एक के आरिश खान लाएबा, अमन अंसारी किराम शाला प्रथम द्वितीय तृतीय रहे कक्षा 2 में आयत खान, मोहम्मद सुल्तान, इआन खान क्रमशा प्रथम द्वितीय तृतीय रहे कक्षा 3 में जुल्फा नाज, निगार फातिमा, संध्या क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय रहे कक्षा चार में अदीना खान, आलिया अंसारी,जोया क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा 5 में हिना, इरम,अल्फिया, क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा 6 में इकरा, इलमा, करमशाह प्रथम द्वितीय तृतीय कक्षा 7 में अशरफ अमरीन उरूज कक्षा 8 में अमीना होमैरा अर्श क्रमश प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर है कार्यक्रम में प्रबंधक मदरसा हाजी रिजवान खान, समाजसेवी का काजल यादव, मुजम्मिल खान, मोहम्मद राजाखान, प्रेमपाल गंगवार, गौरव पांडे, इरफान अली, ओंकार मनीषी, जमाल अख्तर, नासिर हुसैन , आदि मौजूद रहे संचालन प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने किया।

