Tuesday, December 16

जौनपुर।होटल रिवर व्यू में सरकार भारती की बैठक संपन्न, 

होटल रिवर व्यू में सरकार भारती की बैठक संपन्न, 

सहकारिता से समाज होगा एकजुट : प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार

जौनपुर।सहकार भारती की बैठक होटल रिवर व्यू में रविवार को आयोजित की गई। बैठक का शुरूआत डॉ अरुण कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष, सरकार भारती द्वारा भारत माता एवं स्व लक्ष्मण राव इनामदार जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। सहकार गीत एवं संगठन मंत्र महामंत्री रजनी साहू एवं महिला प्रमुख प्रीति गुप्ता व सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से किया। सभी अतिथियों का स्वागत विवेक सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह जी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का परिचय प्राप्त कर उनको सहकार भारती से जुड़ कर सदस्यता ग्रहण करने का आवाह्न किया ।प्रत्येक सदस्य कम से कम 50 सदस्य बनाएं जिले में में कुल कम से कम 500 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। संगठन की बैठक नियमित करने , बैठक का एजेंडा बनाकर बैठक में चर्चा की जाए, सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं में कार्य विभाजन कर दायित्व देने, कार्यवाही रजिस्टर बना कर कार्यवाही का अंकन करने की आवश्यकता और उसके महत्व के बारे में अवगत कराया। इस प्रकार एक सर्व व्यापी और सर्व स्पर्शी कार्यकारिणी का गठन करने हेतु तथा संगठन को प्रभावशाली बनाने हेतु संगठन की कार्य पद्धति एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता से ही समाज एकजुट होगा और समृद्धि आएगी इसके लिए कम से कम 6 प्रकोष्ठ जैसे स्वयं सहायता समूह, एफ पी ओ, मत्स्य, पैक्स,दुग्ध, श्रम प्रकोष्ठ के गठन पर विशेष जोर दिया। प्रकोष्ठों का गठन करने की महती आवश्यकता है, वार्ता कर सक्षम कार्यकर्ता को प्रकोष्ठों का दायित्व सौंपा जाए।

सहकार भारती के संगठन मंत्री विजय कुमार पांडे ने भी सहकारी समितियों के सचिव की भर्ती, समिति के जीर्ण शीर्ण भवनों का जीर्णोद्धार कराने एवं बी पैक्स को मजबूत करने पर जोर दिया। नई समिति एवं समूहों का भी गठन किया जाए और पुरानी चल रही समितियों और समूहों को अपने साथ जोड़ कर सहकारिता को जन आंदोलन बनाने पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू जिला अध्यक्ष द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह ने किया ।

अंत में महामंत्री रजनी साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया और समापन मंत्र के साथ बैठक समाप्त हुई। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भोला नाथ मिश्रा, रत्ती राम यादव, अजय सिंह, रेखा त्रिपाठी, राजेश सिंह, अवनीन्द्र तिवारी, दिलीप सिंह, रेखा सिंह, साधना साहू बबिता निषाद, गीता निषाद, धर्मेन्द्र रधुवंशी, योगेश साहू, अमित जायसवाल, विपिन राय, विनय शुक्ला, नवनीत श्रीवास्तव, रूप नारायण माली अमित निगम, डॉ भूपेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा, रिधित सेठ, प्रदीप सिंह, अनील त्रिपाठी, जेके निषाद, संतोष उपाध्याय, मिडिया प्रमुख दीपक श्रीवास्तव, महेश गुप्ता, अरविन्द निषाद, संतोष गुप्ता टम, विमल श्रीवास्तव, योगेश सिंह सब्बल, पवन भाष्कर सहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *