Tuesday, December 16

भदोही।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 46 जोड़ों ने विकासखंड सुरियावा हुए एक दूजे के

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 46 जोड़ों ने विकासखंड सुरियावा हुए एक दूजे के

शरद बिंद

 सुरियावां ( भदोही)। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार में अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रभूषण तिवारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश भर में पात्र गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन की पुरजोर कोशिश जारी है जिसके अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीब पात्र व्यक्ति के पुत्री के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वरदान साबित हो रहा है जिसके चलते पात्र व्यक्ति इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं इसी क्रम में भदोही जनपद के सुरियावा विकासखंड कार्यालय के सभागार में आज मंगल वार को 46 जोड़ों ने शादी के फेरे लेकर अग्नि को साक्षी मानकर एक साथ जिंदगी गुजारने की कसमें खाकर एक दूसरे के हुए। इस मौके पर वर पक्ष एवं वधू पक्ष से परिवार के लोग उपस्थित रहे ।इस मौके पर खंड विकास कार्यालय ज्ञानपुर से 15 जोड़ा जिसमें अनुसूचित 10 जोड़ा पिछड़ा वर्ग दो4जोड़ा तथा नगर पालिका सुरियावा 2 अनुसूचित से जोड़ा विकास कार्यालय अभोली से 6 अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग 9 खंड विकास कार्यालय सुरियावा से अनुसूचित जाति 11 जोड़ा पिछड़ा वर्ग 3 जोड़ा की शादी संपन्न हुई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शासन की तरफ से वर एवं वधू के खाते में 35000 रुपए नगद तथा साड़ी चार जोड़ा ब्लाउज पेटिकोट चुनरी पेट का कपड़ा शर्ट का कपड़ा पगड़ी फत चांदी की बिछिया 10 ग्राम पायल 30 ग्राम स्टील डिनर सेट प्रेशर कुकर ट्रॉली बैग ब्रांडेड वैनिटी किट टी दीवाल घड़ी तथा ₹6000 मंडप खाना शादी सहित अन्य खर्च के लिए दिया जाता है इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सुरियावा अनिता गौतम द्वारा वर एवं वधू को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया तथा सुरक्षा की दृष्टि से सुरियावा थाने की फोर्स थाना अध्यक्ष सुरियावा अजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष कांस्टेबल लगातार चक्रमण करते रहे तथा पुरोहित नवीन कुमार द्वारा विवाहकार्यक्रम को संपन्न कराया गया इसमौके पर खंड विकास अधिकारी सुरियावां सुधाकर दुबे खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर ग्राम पंचायत अधिकारी राजनाथ नगर पंचायत सुरियावा से कर्मचारी, ब्लॉक कर्मचारी तथा बर् एवं वधू पक्ष के लोग लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *