
चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना जारी
आजमगढ़।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के किसानों द्वारा चलाए जा रहा धरना अनवरत 111 वें दिन चलता रहा । धरने का, समर्थन करते हुए अंबेडकर आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक इंसान नीरज अंबेडकर जी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ कृषि है और कृषि को किसान संपादित करता है और किसान को उसके कृषि उत्पादन का लाभकारी मूल्य कृषि के क्षेत्र में , गन्ने की खेती नगदी और लाभकारी मानी जाती है जिसके लिए चीनी मिल की अवधारणा की गई और बैतालपुर देवरिया की चीनी मिल उसी की एक महत्वपूर्ण कड़ी है जिसे बंद किया गया और उसे चालू करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार घोषणा किया गया पर चालू न हो सकी । इसी परिपेक्ष में देवरिया में हमारे किसान 111 दिनों से लगातार लड़ रहे हैं जो किसान हित में बड़ी तपस्या है क्रांतिकारी किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विकास दुबे ने कहा कि हम पूरे प्रदेश के किसानों को इकट्ठा करने का काम करेंगे जब तक मिल नहीं चालू हो जाती। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, मुन्नीलाल पासवान, जनार्दन कुशवाहा ,नागेंद्र शुक्ला ,अमला सिंह, कोमल यादव ,उत्तेज मिश्रा ,राम प्रकाश सिंह, पन्नालाल पाठक ,राज मंगल सिंह ,राजेश चौहान, राम आधार यादव ,संत राज शर्मा , श्रीकांत शर्मा, अवधेश सिंह ,संजीव शुक्ला ,रामनिवास पांडेय, रामायण गुप्ता ,कमल यादव ,बकरीदन उर्फ बरकत अली पंडित वेद प्रकाश बीरबल यादव, जीसी श्रीवास्तव ,अवधेश सिंह ,रामलाल साहब, राम इकबाल चौहान ,इत्यादि लोग उपस्थित रहे
