
पुरानी रंजिश को लेकर कोई जमकर हुई मारपीट ,एक गंभीर रूप से घायल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
शरद बिंद/भदोही।दुर्गागंज थाना क्षेत्र के कुढ़वा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमलावर हो गए।
मनोज कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश चल रही इससे पहले भी कई बार मारपीट किए थे इस बार लाठी और कुल्हाड़ी लेकर हमारे ऊपर वार कर दिए जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया पूरा शर्ट खून से लाल हो गया था।इस झड़प में मनोज कुमार मौर्या (33) के सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज भानीपुर ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनके सिर में 10 टांके लगाए और दवाई दी।
दुर्गागंज थाना अध्यक्ष मनीष द्विवेदी ने मामले में आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कांस्टेबल विपिन कुमार घायल को लेकर थाने पहुंचे, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।

