Thursday, December 18

आजमगढ़।राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में गोबिंदपुर के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई 

राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में गोबिंदपुर के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई 

आजमगढ़। राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है।

 राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित परीक्षा 10 नवम्बर 2024 को हुई थी। 28 फरवरी को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में पड़ने वाले कंपोजिट विद्यालय गोविंदपुर के सर्वाधिक छात्र छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय के साथ साथ ब्लाक गांव जवार का नाम रोशन किया है। कमपोजिट विद्यालय गोविंदपुर से नितिश कुमार,गौरव कुमार,अभय प्रताप, सिद्धार्थ, आयुष, सौरभ यादव,प्रियांजलि, अंजलि सहित आठ छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। इसका श्रेय शिक्षक राजभवन को जाता है। जिन्होंने विद्यालय के आलावा अपने आवास पर दर्जनों छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग करने का काम किया था।जिसका सुखद परिणाम सामने आया। की एक ही विद्यालय के आठ बच्चो ने परीक्षा उत्तीर्ण कर नाम रोशन किया है।इसी क्रम में कम्पोस्ट विद्यालय धर्मदासपुर नेवादा का पीयूष यादव भी उत्तीर्ण हुआ है। राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राए परीक्षा देते हैं।उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा कक्षा 9 से लेकर 12 तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 1000 (एक हजार) रुपए छात्रवृत्ति दी जाती है। इस सफलता पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव ने सफल छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई दी है। और कहा कि इनसे और अध्यापकों को सीख लेकर आगे कुछ और अच्छा करने की जरूरत है।

छात्र छात्राओं की इस सफलता पर ए आर पी संतोष कुमार राय, सुबेदार यादव, स्वामीनाथ यादव, राजकुमार यादव, रणधीर यादव,सुर्य प्रकाश, कृष्ण कुमार प्रजापति कृष्ण मोहन उपाध्याय, शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम आशीष राय, लालजीत यादव,अंकुर मनि, दिनेश पाल, ईश्वर चंद्र,बाल गोविन्द, आशीष सिंह, रजनीश कुमार राय,शेर बहादुर त्यागी, दीनदयाल उपाध्याय,रामू निषाद, सत्येंद्र कुमार, रामचेत यादव,महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष ममता राय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *