
मंडी परिषद से चार सड़कों का होगा निर्माण, विधायक ने मंत्री का जताया आभार
जौनपुर ।बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने क़ृषि विपणन व मंडी परिषद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी से शिष्टाचार भेंट करके बदलापुर विधानसभा के अंतर्गत मंडी परिषद से 4 सड़को की स्वीकृति प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया
बता दें की मंडी परिषद के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा बदलापुर विधानसभा के 4 सड़कों को स्वीकृति मिली है जिनमें ग्राम मस्थरी में बक्सा लोहिन्दा पिच रोड़ से SPM पब्लिक स्कूल से शारदा सहाय खण्ड 36 नहर पिच रोड़ तक नव निर्माण कार्य लम्बाई-900 मी, ग्राम भीमपुर नहर पटरी से भीमपुर ब्राह्मण व धोबी बस्ती तक नव निर्माण कार्य लम्बाई-700 मी, ग्राम गजाधरपुर मेंन नहर से गजहरमऊ ब्राह्मण बस्ती तक नव निर्माण कार्य लम्बाई-1.00 कि.मी, इब्राहिमपुर पुल से शीतला प्रसाद इंटर कॉलेज तक, लंबाई 600 मी शामिल हैं।
गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दिलाई सहायता।
विधायक ने बदलापुर विधानसभा और अन्य विधानसभाओ के गंभीर रूप से बीमार व पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु पिछले दिनों उनके प्रस्ताव पर 15 व्यक्तियों को कुल 27 लाख, 29 हजार, 373 रुपये की “मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष” से सहायता राशि दिलवाईं , जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

