
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी।
शरद बिंद/भदोही। जिले के परगासपुर स्थित लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधक शैलेश मौर्य के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रयोगों और मॉडल का प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रतिभा और रचनात्मकता देखकर सभी अभिभावक और शिक्षक प्रभावित हुए। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए गए जिसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग, प्रकाश संश्लेषण, सोलर सिस्टम, रुधिर परिसंचरण जैसे मॉडल बेहतरीन तरीके से बनाए गए थे।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्वेता मौर्य ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। इस मौके पर विमलेश कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, अभिनव, आनंद आदि लोग मौजूद रहे

