
बरेली में किन्नरों की दबंगई का वीडियो वायरल जबरन वसूली के कारण युवक को पीट रहे किन्नर
मुजीब खान
बरेली / पहले शादी या अन्य मांगलिक कार्यों के साथ त्योहारों में अपना नेग लेने किन्नर आया करते थे लेकिन अब दिन प्रतिदिन इनकी दबंगई बढ़ती जा रही बाजारों ट्रेनों बसों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इन्हें प्रतिदिन दबंगई के साथ लोगो से जबरन वसूली करते आसानी से देखा जा सकता है ट्रेनों में तो इन्होंने लोगो का बैठना मुश्किल कर दिया जैसे ही ट्रेन चलती है इनका गैंग आ जाता है और लोगों से जबरन अपशब्द का प्रयोग करते हुए पैसे छीनने का कार्य किया जाता है लेकिन इनपर कोई कार्यवाही न होने के कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है परिणाम स्वरूप यह अब सड़क चलते सभ्य लोगों को परेशान ही नहीं उनके पैसे छीनने और न देने पर उनके साथ मारपीट करने का कार्य भी करने लगे है जिसकी एक बानगी बरेली से वायरल एक वीडियो में देखने को मिली जिसमे पैसे न देने पर एक किन्नरों का गैंग एक युवक को बुरी तरह पीट रहा है । पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया है कि उसके पैसे भी इन किन्नरों ने छीन लिए और उसके साथ मारपीट भी की सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में किन्नरों की दादागिरी का मामला सामने आया है।जिसमें किन्नर युवकों से मारपीट कर पैसे छीन रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ बारादरी थाना क्षेत्र के ईसाइयों की पुलिया और जंक्शन पर किन्नरों का जमावड़ा लगता है। रात 12 बजे के बाद से इनका उत्पात शुरू हो जाता है। ये किन्नर शाम से ही ग्राहकों की तलाश में निकल जाते हैं। इस क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। किन्नर खासतौर पर युवकों को निशाना बनाते हैं। रात के समय लोगों का इस इलाके से गुजरना मुश्किल हो गया है। लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती जिसके कारण इनके हौसले और बुलंद हो रहे है ।

