दुर्गागंज में टीबी मुक्त भारत अभियान: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए निर्देश।
दुर्गागंज में टीबी मुक्त भारत अभियान: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिए निर्देश।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही, दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के दुर्गागंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.के. चक ने जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर डॉ. चक ने स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर सभी शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों को 10 दिनों के भीतर क्षेत्र के सभी टीबी मरीजों को चिन्हित करने और उनका इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस पहल का उद्देश्य टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देना और जिले को इस बीमारी से मुक्त करना है।
डॉ. चक ने बताया कि टीबी के मरीजों की पहचान और समय पर इलाज से न केवल मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि बीमारी के प्रसार को भी रोका जा सकता है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव, डॉ....








