
बाइक की टक्कर से प्रतापगढ़ में तैनात एसआई राजन बिंद की मौत, चार दिन पहले दादी के तेरहवी में शामिल होने के लिए आए थे घर।
शरद बिंद/ भदोही।
भदोही।औराई थाना क्षेत्र के नरथुआ उगापुर पेट्रोल पंप के सामने आज सुबह 10 बजे तेज रफ्तार बाइक से टक्कर लग जाने के कारण राजन बिन्द 32 वर्ष निवासी हीरापुर उगापुर की मौत हो गई। मौत की सूचना पर घर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना का पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे मैं कैद है सीसीटीवी के फुटेज से बाइक सवार की पहचान में जुट गई।
औराई थाना क्षेत्र के हीरापुर उगापुर गांव निवासी राजन बिना 32 वर्ष अपने बाइक से औराई किसी काम के लिए गए थे जैसे ही नरथुआ पेट्रोल पंप के सामने बाइक से सड़क पार होने लगे तेज रफ्तार से आ रही एक बाईक ने टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क पर गिर पड़े तो वहीं दूसरी तेज रफ्तार आ रही बाइक रौदते हुए आगे निकल गई। घटना को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची औराई थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक राजन प्रतापगढ़ जिले में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे चार दिन पहले अपने दादी के 13वीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
2021 में प्रतापगढ़ जिले में नियुक्त हुए उप निरीक्षक के पद पर
औराई थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव निवासी राजन बिन्द 32 वर्ष 2021 में उप निरीक्षक के पद पर प्रतापगढ़ जिले में तैनात हुए 4 दिन पहले घर आए थे उनकी दादी का निधन हो गया था, जिनका 9 सितंबर को 13वीं कार्यक्रम था। आज किसी काम से औराई गए थे की हादसे के शिकार हो गए।
पिता रमापति उगापुर में चलाते हैं क्लीनिक
मृतक उप निरीक्षक राजन बिन्द के पिता उगापुर बाजार में क्लीनिक चलाते हैं । उप निरीक्षक बेटे के निधन से उनका रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है । माता गृहणी है बेटे की मौत के बाद रो रो कर अचेत हो जा रही है।
दो भाइयों में छोटे थे मृतक राजन
मृतक उप निरीक्षक राजन बिन्द दो भाई थे । दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़ा भाई उपेंद्र दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। घटना की सूचना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा है।

