Tuesday, December 16

भदोही।अर्जुनपुर निवासी जिलजीत बिंद की सर्पदंश से गोवा में मौत, परिवार की आर्थिक सहायता की मांग।

अर्जुनपुर निवासी जिलजीत बिंद की सर्पदंश से गोवा में मौत, परिवार की आर्थिक सहायता की मांग।

 शरद बिंद/ भदोही 

जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव निवासी 40 वर्षीय जिलजीत बिंद की गोवा में सर्पदंश से मृत्यु हो गई। जिलजीत जीविकोपार्जन के लिए गोवा में मजदूरी करते थे। तीन दिन पूर्व शौच के लिए निकलने के दौरान उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया। उनका इलाज गोवा के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुखद समाचार ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

जिलजीत की पत्नी मनीषा और उनकी सात नाबालिग बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में कमाने वाला कोई और नहीं था, और जिलजीत ही एकमात्र आर्थिक सहारा थे। उनकी मृत्यु ने परिवार को अनाथ और असहाय छोड़ दिया है। परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों रमेश चंद्र बिंद और धीरज दुबे ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को तत्काल राहत राशि और दीर्घकालिक सहायता प्रदान करने की अपील की है, ताकि सात बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सके। इस घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है, और लोग परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। प्रशासन से इस दुखद स्थिति में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *