
पाण्डेयपुर बूड़े नाथ मंदिर परिसर में प्रधान सौरभ पाण्डेय ने लगाया फूलों का वृक्ष, मंदिर परिसर हुआ आभामय
शरद बिंद
भदोही,दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के पाण्डेय पुर स्थित प्राचीन बूढ़े नाथ मंदिर परिसर में प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पाण्डेय ने फूलों का वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण और मंदिर सौंदर्यीकरण का संदेश दिया।
मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने प्रधान के इस पहल की सराहना की।
प्रधान प्रतिनिधि सौरभ पाण्डेय ने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ प्रकृति को संवारने का कार्य नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व बेहतर वातावरण देने का संकल्प भी है। फूलों के वृक्ष से मंदिर परिसर की शोभा और बढ़ेगी तथा श्रद्धालुओं को सुखद वातावरण मिलेगा।
ग्रामवासियों ने भी प्रधान के साथ वृक्ष की देखरेख की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया। श्रद्धालुओं ने बताया कि फूलों की खुशबू से मंदिर परिसर और अधिक पवित्र व आभामय लगेगा।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रधान के प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य गाँव के हर मंदिर और सार्वजनिक स्थल पर किए जाने चाहिए, ताकि वातावरण भी स्वच्छ रहे और धार्मिक स्थलों की शोभा भी निखरे।

