Wednesday, December 17

भदोही।मोढ़ बाजार बना तालाब, बाजार वासियों के हावे जाम करने के चेतावनी पर खुला पुलिया।

मोढ़ बाजार बना तालाब, बाजार वासियों के हावे जाम करने के चेतावनी पर खुला पुलिया।

   राजनारायण यादव भदोही

 जनपद के सुरियावां विकासखण्ड के मोढ़ बाजार पिछले दो दिन से लगातार बरसात होने के कारण बाजार के पूर्वी छोर सड़क मार्ग पर 2 फीट पानी डूब गया जिससे बाजार वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बताया गया कि नेशनल हाईवे सड़क बनते समय मोढ़ बाजार से जो मार्ग हावे में मिली है उस पर पानी निकासी के लिए पुलिया था जिसे नेशनल हाईवे कर्मचारियों सड़क बनाते समय पुलिया को मिट्टी से ढक दिया था इसी कारण से बरसात का पानी एक तरफ ऊंची सड़क नेशनल हाईवे दूसरे तरफ रेलवे के बीच कहीं भी निकासी न होने के कारण पानी नहीं निकल पाता था इसी को लेकर मोढ़ बाजार वासियो रामकृष्ण यादव विनय चौरसिया सुरेन्द्र यादवअनिल जायसवाल संतोष कुमार राजेश चौरसिया अतुल यादव आदि लोगों ने नेशनल हाईवे अधिकारियों से बात किया और तत्काल पुलिया खोलने की मांग किया ऐसा न करने पर हाईवे जाम करने की चेतावनी दिया तब जाकर नेशनल हाईवे के अधिकारियों कर्मचारियों ने जेसीबी लगाकर पानी निकासी के लिए बंद पुलिया को खुलवाया जिससे पानी निकासी बहाल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *