Wednesday, December 17

शाहजहांपुर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलालाबाद में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलालाबाद में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ

शाहजहांपुर । योगेन्द्र यादव 

जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जलालाबाद में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में परमवीर चक्र नायक यदुनाथ सिंह सेवा संस्थान अध्यक्ष एवं मजिस्ट्रेट सदस्य बाल कल्याण सेवा समिति श्री मुनीश सिंह परिहार एवं विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक श्री विनय पांडे जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आईटीआई के छात्रों को अधिक से अधिक कौशल (स्किल) हासिल करने पर बल दिया और कहा बीटेक तक पहुंचने के लिए आईटीआई पहली सीढ़ी है। विशिष्ट अतिथि श्री विनय पांडे जी ने बच्चों को एक शिक्षक की भांति यातायात के नियमों के प्रति जागरूक होने का पाठ पढ़ाया।

प्रशिक्षण अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने छात्रों को राधाकृष्णन जी के जीवन परिचय और उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामसरन, नरेंद्र पाल सिंह मनदीप वर्मा , अतीश गुप्ता मंजू रावत, पुष्पा देवी आदि के साथ-साथ संस्थान के छात्र तनुज तोमर, हिमांशु, अभय गुप्ता, मोहन आदि की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशिक्षण अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *