Tuesday, December 16

जौनपुर।सरपतहां पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक और तमंचा बरामद।

सरपतहां पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक और तमंचा बरामद।

जौनपुर।थाना सरपतहाँ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में सुरापुर बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान हुई।

पुलिस के अनुसार, 4 सितंबर को उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह और उपनिरीक्षक हरेराम यादव अपनी टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी एक सफेद अपाचे बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस को देखकर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। बाइक चला रहे युवक की पहचान विवेक दूबे निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई, जिसके पास से तमंचा और कारतूस मिला। दूसरा युवक राजेश कश्यप निवासी अमेठी निकला। बरामद बाइक चोरी की थी।

कड़ी पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे मिलकर कई जगहों से बाइक चोरी करते हैं और नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं। उनकी निशानदेही पर गोपालपुर रहिमापुर बाग से झाड़ियों में छिपाई गई तीन और मोटरसाइकिल बरामद की गईं। विवेक दूबे और राजेश कश्यप दोनों के खिलाफ कई जिलों में चोरी, गैंगेस्टर एक्ट और अन्य धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक हरेराम यादव समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *