
मलप के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं ।
आचार्य ओमप्रकाश वर्मा
बलिया ।नगरा बलिया क्षेत्र में मलप हरसेनपुर ग्राम पंचायत की नई बस्ती के निवासियों ने शुक्रवार को सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नई बस्ती के लगभग 250-300 निवासियों को पिछले 20 वर्षों से खराब सड़क के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगरा बेलौझा मार्ग से गांव को जोड़ने वाली लगभग 300 मीटर लंबी सड़क की स्थिति अत्यंत खराब है। सड़क में गड्डों के कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। आपातकालीन स्थिति में मरीजों को कंधों पर ले जाना पड़ता है क्योंकि वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाते।स्थानीय निवासी विवेक चौहान ने बताया कि उन्होंने कई बार सांसद से लेकर ग्राम प्रधान तक से सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन केवल आश्वासन ही मिले। इस बस्ती में चौहान, यादव, हरिजन और मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं।
ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, वे जनप्रतिनिधियों को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे और पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों का विरोध करेंगे।
प्रदर्शन में विवेक चौहान, लाल बिहारी चौहान, बालकरण चौहान, श्याम करण, जय बिहारी, भागवत, रोहित, शिव करण समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।

