
शिक्षक दिवस पर धूमधाम से हुए कार्यक्रम, बच्चों ने लिया भाग
गुरु ही सच्चे मार्गदर्शक होते हैं —सुदर्शन गौतम
राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार)
सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में मध्य विद्यालय रैठी समेत कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं केक काटकर की गई। इस अवसर पर चिड़ैयां थानाध्यक्ष कुंदन सहनी भी मौजूद रहे। विद्यालयों में बच्चों के बीच वाद-विवाद, खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कराई गईं। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने पुरस्कृत किया। बच्चों को केक और मिठाई खिलाई गई तथा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने कहा कि “बच्चों के पहले गुरु माता-पिता होते हैं, लेकिन जीवन में सही मार्ग दिखाने वाले असली गुरु शिक्षक होते हैं। जिस तरह लोहार लोहे को पीटकर अंतिम रूप देता है और मोमबत्ती खुद पिघलकर घर में रोशनी करती है, उसी तरह शिक्षक कठिन परिश्रम कर विद्यार्थियों को सफलता की राह पर ले जाते हैं।”वहीं, चिड़ैयां थाना प्रभारी कुंदन सहनी ने कहा कि “आज मैं जो भी हूं, शिक्षकों के कारण हूं। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं।”इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिव कुमार, परमानंद कुमार, नवनीत कुमार, एकता भारती, किरण सिन्हा, सरिता कुमारी, शंकर, गुरुदेव, प्रमोद सहित कई शिक्षक-शिक्षिका एवं अभिभावक मौजूद थे।

