
भदोही में यूरिया की कालाबाजारी पर रोक, पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध।
शरद बिंद
भदोही/ज्ञानपुर।जिला कृषि अधिकारी कुमारी इरम मिर्जा और ए.आर. कोऑपरेटिव, भदोही ने जनपद की विभिन्न दुकानों और सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। इस दौरान ज्ञानपुर सहकारी समिति, IFFDC कृषक सेवा केंद्र (चकसुंदरपुर, सुंदरपुर, सारीपुर), एग्री जंक्शन कृषक सेवा केंद्र (जंगीगंज, नवाजीपुर मोड़), कृषक सेवा केंद्र जंगीगंज, और बी. पैक्स (जंगीगंज, सूर्यभानपुर, कटरा, ज्ञानपुर) का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की और टोकन के आधार पर खतौनी के अनुसार खाद वितरण सुनिश्चित किया। गुणवत्ता जांच के लिए विभिन्न दुकानों से चार नमूने लिए गए। निरीक्षण में पाया गया कि जनपद में यूरिया की कोई कालाबाजारी नहीं हो रही है। वर्तमान में भदोही में 2,066 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है, और 44 समितियों पर खाद का स्टॉक मौजूद है।
अगस्त माह के लिए निर्धारित 9,214 मैट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले 11,283 मैट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। सहकारिता विभाग का लक्ष्य 5,374 मैट्रिक टन था, जिसके सापेक्ष 5,521 मैट्रिक टन का वितरण पूरा हुआ। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनपद में यूरिया का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है, और किसानों को उनकी जोत के आधार पर ही खाद दी जाएगी।
कृषकों से अपील की गई है कि वे खाद की उपलब्धता को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्यपूर्वक खाद प्राप्त करें। जिला कृषि अधिकारी और ए.आर. कोऑपरेटिव ने किसानों को आश्वस्त किया कि खाद की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रहेगी, और किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह कदम किसानों के हित में उठाया गया है ताकि उन्हें समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध हो सके।
जिला कृषि अधिकारी, भदोही
ए.आर. कोऑपरेटिव, भदोही

