सहरसा।उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन, घाटों पर उमड़ी भीड़
उगते सूरज को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन, घाटों पर उमड़ी भीड़
सहरसा। जिले के जिला मुख्यालय समेत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल व सलखुआ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य यानी उगते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ व्रती 36 घंटे के निर्जला उपवास को पूरा कर सुख समृद्धि की कामना की।
इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हुआ। इससे पहले गुरूवार की शाम छठ व्रतियों व अन्य श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य देव को अर्घ्य दिया था। उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। छठ घाटों पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी। सलखुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्लॉक - थाना परिसर स्थित छठ घाट, बालचंद टोला छठ घाट, मोबारकपुर, सितुआहा, महादेवमठ,कोपरिया, माठा, सतवेर,हरिनसारी, गोसपुर, गोरियारी,गोरदह, पिपरा - बगेवा,बहुअरवा, उटेसरा एवं तटबंध के भ...









