
सहरसा जिले के विभिन्न छठ घाटों पर उमड़ने लगी भीड़, डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, भक्तिमय महौल
सहरसा। जिले के सहरसा जिला मुख्यालय समेत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में गुरूवार को विभिन्न छठ घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना के अलावे विभिन्न जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों के छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। घाट पर छठ मईया के गीत से माहौल भक्तिमय बना रहा। सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर डेंगराही, पिपरा – बगेवा, चानन, कबीरा, साम्हरखुर्द, सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के रंगिनियां, मुख्यालय स्थित हाई स्कूल छठ घाट, डाकबंगला चौराहा समेत अन्य छठ घाट पर गुरूवार की शाम डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की गई।
वही बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष सह चिड़ैया संकूल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने डूबते सूर्य देव को अर्घ्य देकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। वही सलखुआ प्रखंड के तटबंध के भीतर डेंगराही कोसी नदी के छठ घाट पर एनएसयूआई नेता मुरारी यादव ने अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना कर प्रखंड समेत देशवासियों को आस्था का महापर्व छठ पूजा की बधाई दी।
वही विभिन्न छठ घाट पर पांडव यादव, कोसी उच्च विद्यालय कबीरा धाप के प्रधान लिपिक रामभरोश प्रसाद महतो, डेविड कुमार, हसुलिया छठ घाट पर राजद के युवा नेता एन के यादव ने अर्घ्य देकर देशवासियों को बधाई दी। वही गोसपुर छठ घाट पर हरेवा पंचायत के मुखिया अनिता देवी, पैक्स अध्यक्ष रामकुमार यादव उर्फ कुमर यादव, बगेवा छठ घाट पर गोरदह पैक्स अध्यक्ष रोविन कुमार, मोबारकपुर छठ घाट पर पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार, विरेंद्र प्रसाद यादव, रोहित कुमार, प्रियवत यादव आदि ग्रामीण व समाजसेवी ने अर्घ्य दिया। जिससे जिले भर में चारों तरफ उत्साह व भक्तिमय महौल बना रहा। वही शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाएगा।

