Tuesday, December 16

अल्मोड़ा ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने मार्चुला के पास हुई भीषण बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति व्यक्त किया शोक

 ग्रीन हिल्स ट्रस्ट ने मार्चुला के पास हुई भीषण बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति व्यक्त किया शोक

अल्मोड़ा।कपिल 

ग्रीन हिल्स ट्रस्ट कार्यालय में अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास हुई भीषण बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए, मौन रखा गया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस दुर्घटना में 36 यात्रियों की मौत हो गई और 27 घायल हुए, जिसके लिए ओवरलोडिंग को मुख्य कारण माना गया है।संस्था की सचिव, डा. वसुधा पन्त ने कहा कि यह दुर्घटना गंभीर सवाल उठाती है, क्योंकि 43 सीटों वाली बस में 63 लोग सवार थे। यह बस चालकों की लापरवाही को दर्शाता है, साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि हम सभी यात्रियों को जागरूक किया जाए कि वे कभी भी वाहन की निर्धारित क्षमता से अधिक न बैठें।

डा. पन्त ने इस हादसे को लेकर चिंता जताई कि क्वारब पुल के पास मलवा गिरने की वजह से सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है, और इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह जरूरी है कि वाहन चालकों को ओवरलोडिंग से रोका जाए।इसके साथ ही, डा. पन्त, संजय अधिकारी, रोहित पन्त और नामित जोशी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ओवरलोडिंग और यात्री सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पींचा ने इन सुझावों का स्वागत किया और इस दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *