
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर जन सुराज पार्टी के नेता शमीम अनवर ने छठ घाट का किया निरीक्षण, प्रशासन से घाट सफाई व अन्य सुविधा मुहैया कराने की किया मांग
सहरसा। जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर सलखुआ प्रखंड मे तैयारी जोर – शोर से जारी है। इसी कड़ी मे जन सुराज पार्टी के नेता शमीम अनवर ने सलखुआ प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक छठ घाटों का निरीक्षण किया।शमीम अनवर ने सलखुआ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरेवा पंचायत के गोसपुर ठाकुरबाडी छठ घाट, गोरियारी स्थित घाट, कोरलाहा घाट, मोबारकपुर समेत अन्य घाट का निरीक्षण किया। इस मौके पर शमीम अनवर ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व शुरू होने जा रहा है।
लेकिन प्रशासनिक स्तर पर साफ सफाई कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया गया है।कुछ घाटों पर स्थानीय लोगो द्वारा सफाई कराई जा रही है। कई घाट का साफ होना बांकि है।उन्होंने प्रशासन से अनुरोध कियआ है कि जल्द से जल्द सभी घाटों की सफाई कराई जाये। साथ ही घाटों पर बैरिकेटिंग और छठ वर्ती महिला के लिए कपड़ा चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो। इसके अलावे पानी मे ब्लीचिंग पावडर दिया जाये। इस मोके पर हरेवा पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार उर्फ बुल्लेट यादव, आसिफ नेता, रकिउर रहमान, हैदर अली, लूतफूर, मासूम, जीशान, संजीव कुमार, मुकेश यादव, चंद्र कुमार यादव, सुमित यादव, रामकुमार यादव, सौरव यादव, सोनू यादव सहित अन्य मौजूद थे।

