Thursday, December 18

बदायूं के अलापुर में धूमधाम से निकाली गई श्रीराम कि बरात 

बदायूं के अलापुर में धूमधाम से निकाली गई श्रीराम कि बरात 

जगह जगह हुआ पुष्पबर्षा से हुआ स्वागत।

धर्मप्रेमियों ने भगवान के स्वरूपों कि उतारी आरती 

बदायूं/अलापुर। गुरूवार को नगर में बड़े ही धूमधाम से मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम कि बरात निकाली गई। बरात का जगह जगह पुष्पबर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान दो दर्जन झाँकियां मौजूद रहीं।उज्जैन से आयी डमरू बाली झांकी लोगें के आकर्षण का केंद्र रही। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और पीएसी तैनात रही।

 मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कि बरात का शुभारम्भ फीता काटकर दातागंज के विधायक राजीव कुमार के भाई विनय सिंह ने ने किया। रामलीला मैदान से शुरू हुई राम बरात मैन रोड से होते हुए थाने बाले चौराहे पर पहुंची। यहां से मोहल्ला इमलिया नगला पहुंची। इसके बाद बापस होते हुए मार्केट पहुंची। इसके बाद बजरिया मोहल्ला होते हुए काजी हॉउस से मोहल्ला खेड़ा पहुंची। इसके बाद मोहल्ला पटवा से होते हुए अंसारी चौराहे से गुजरते हुए नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए देर शाम रामलीला मैदान पहुंची जहाँ पर समापन हो गया। डीजे पर चल रहे भक्ति गीतों पर युवा पीढ़ी थिरकती साथ में चल रही थी।शोभायात्रा ने भगवान के स्वरूप की आधा दर्जन झाँकियों के साथ ही लैला मजनू, काली अखाडा, राम लक्ष्मण कि झांकी, बाल्मीक और लव कुश की झाकियों मौजूद रहीं। इस दौरान शारदाकांत शर्मा, अनुज शर्मा, अनुरोध गुप्ता, ऋषि पाल शर्मा, काजी मोहम्मद अजहर, लोकेश शर्मा, सुरक्षा के लिहाज से चार थानों की पुलिस, पीएसी तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *