
बरेली।बच्चा ना होने पर विवाहिता को जिंदा जलाया
बरेली । बच्चा ना होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को जिंदा जलाकर मार डाला। महिला को घर में छोड़कर फरार हो गए। गांव के लोगों की सूचना पा कर विवाहिता के मायके बालों ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाने पर प्रार्थना पत्र दिया । पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की।
हरदोई जिले के गांव मझिला निवासी सुभाष सिंह के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी रूबी की शादी 2015 में बरेली जिले के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव बेनीपुर सादात निवासी रितेश के साथ की थी। शादी के बाद कई साल तक कोई संतान नहीं हुई तो ससुराल वालों ने रूबी को बांझ कहकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रूबी ने इस बारे में उन्हें बताया तो उन्होंने कई बार उसकी ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद उन पर कोई असर नहीं हुआ।वहीं रूबी के पिता को मंगलवार दोपहर रिश्तेदारों ने सूचना दी कि उनकी बेटी रूबी एक अस्पताल में भर्ती है । सूचना मिलते ही वह अस्पताल पर पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी। उन्होंने उसके ससुराल वालों से पूछताछ की तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस पर दोनों पक्षों में काफी विवाद भी हुआ। सुभाष सिंह ने रूबी के पति रितेश, ससुर राकेश सिंह, सास किरन और देवर भीम सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।

