Friday, December 19

बदायूँ।ट्रैक्टर-ट्राली से रोड पर हो रही गम्भीर घटनाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने रोकथाम के लिए सभी प्रधानों से की अपील।

बदायूँ।ट्रैक्टर-ट्राली से रोड पर हो रही गम्भीर घटनाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने रोकथाम के लिए सभी प्रधानों से की अपील।

बदायूं । आए दिन सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली से हो रही घटनाओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी बदायूं केशव कुमार ने जिले के सभी प्रधानों से अपील कर कर कहां है कि प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्राली से रोड पर कई गम्भीर घटनाएं घटित हुई हैं, जिनमें परिवार के कमाऊ सदस्य अथवा परिवार के मुखिया एवं परिवार के अन्य सदस्यों की जान तक चली गई हैं, जो जनमानस के लिए गम्भीर चिंता एवं चिंतन का विषय है। मानव जीवन ईश्वर द्वारा प्रदत्त अनमोल उपहार है। जब जीवन समाप्त होता है, तो इसके जाने से परिवार में गहरी शोक की लहर दौड़ जाती है। परिवार के सदस्य के न रहने से न केवल भावनात्मक रूप से, बल्कि आर्थिक और मानसिक रूप से भी परिवार पर भारी असर पड़ता है। बच्चों और बुजुर्गों को भी अपार दुःख का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वे अपनी मानसिक और शारीरिक आवश्यकताओं के लिए उस व्यक्ति पर निर्भर होते हैं।

जनपद के समीपस्थ जनपद कासगंज के दरियावगंज में दिनांक 24-02-2024 को ट्रैक्टर-ट्राली पलट जाने के कारण एक ही परिवार के 24 सदस्यों की मृत्यु हुई हैं। ग्रामवासियों द्वारा आवागमन में ट्रैक्टर ट्राली का अत्यधिक प्रयोग किए जाने से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है। ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग आमतौर पर कृषि कार्यों के लिए किया जाता है। ट्रैक्टर ट्राली चलाने वाले वाहन चालक सामान्यतः यातायात के नियमों का पालन भी नहीं करते हैं और न ही इन्हें यातायात के नियमों की समुचित जानकारी होती है। ट्रैक्टर ट्राली चलाने वाले वाहन चालकों के द्वारा जब ट्रैक्टर ट्राली राजमार्गों (Highway) पर चलाई जाती है तो दुर्घटनाएं होने की सम्भावना प्रबल हो जाती है। विशेष रूप से रात के समय ट्रैक्टर ट्राली राजमार्गों (Highyway) पर चलना बेहद खतरनाक हो जाता है क्योंकि इनमें पर्याप्त रोशनी या सुरक्षा व्यवस्था नहीं होती।

जनपदवासी आगामी त्योहार, पूजा, विभिन्न सांस्कृतिक / धार्मिक आयोजनों में भ्रमण करते हैं। जनपद में दिनांक 07.11.2024 को छठ पूजा का पर्व मनाया जायेगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं कछला घाट, अटैना घाट, भुण्डी घाट आदि पर पहुँचेंगे। साथ ही मिनी कुम्भ के नाम विख्यात मेला ककोड़ा दिनांक 08.11.2024 से प्रारम्भ हो रहा है, जो दिनांक 22.11.2024 तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुँचेंगे।वहीं उन्होंने कहा कि आवागमन में समुचित वाहनों का सही ढंग से यातायात के नियमों का पालन करते हुए प्रयोग करें और जहां तक संभव हो, ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग न करें। राजमार्गों (Highway) पर ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग बिल्कुल भी न करें और उक्त के सम्बन्ध में जन सामान्य के लिए प्रेरित भी करें। सभी को सुरक्षित परिवहन का हक है, इसलिए हम सब मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाएँ। आपसे विशेष अपील यह भी है कि आने वाले ककोड़ा मेला-2024 में भी सवारी के रूप में ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग कदापि न करें और न करने

दें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *