
आपरेशन मुस्कान के तहत बदायूं पुलिस द्वारा गुम हुए 02 नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद कर परिवारजन के सुपुर्द किया गया ।
बदायूं।जिले के थाना जरीफनगर पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर कलां के रहने वाले मुन्नालाल पुत्र श्री जयप्रकाश निवासी रसूलपुर कलां थाना जरीफनगर जनपद बदांयूँ की दो पुत्रियां जो घर के बाहर खेल रहीं थी। कुछ देर बाद जब परिजनो ने देखा तो दोनो बच्चियां वहां पर मौजूद नहीं थी, जिस कारण परिजनो में हडकंप मच गया। सभी लोग उन बच्चियों को आस पास तथा आस पास के गांव में तलाश करते रहे। इस सूचना पर थानाध्यक्ष जरीफनगर रविकरन सिंह द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये थाने अथवा चौकी पर मौजूद सभी पुलिस फोर्स को अवगत कराया गया तथा अलग अलग टीम गठित कर सभी को निर्देशित किया गया तो गुमशुदा दोनो बच्चियों की तलाश में तत्काल अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण तथा खुद अपने सरकारी वाहन से उन बच्चियो को तलाश करने के लिए क्षेत्र में निकल गये। तथा क्षेत्र में लग रहे सीसीटीवी कैंमरों के आधार पर गुमशुदा बच्चियों की काफी तलाश की गयी गुमशुदा बच्चियों की तलाश करते करते ग्राम मझोलरा थाना जरीफनगर बदांयूँ -में पहुंचे जहां दोनो बच्चियां गांव के रास्ते पर मिलीं जिनको बच्चियों के फोटो को देखकर पहचाना गया कि यही वह बच्चियां हैं। मिली बच्चियों के मिलने के बाद तत्काल फोन करके बच्चियों के परिवारजनों को मौके पर बुलाया गया जहां परिवारजनो ने अपनी बच्चियों को पहचान लिया तथा अपनी बच्चियों को देखकर काफी खुश हुये तथा पुलिस के प्रशंसा करने लगे तत्पश्चात दोनो बच्चियों को थाना लाकर उनके परिजनो को नियमानुसार सुपुर्द किया गया । गुमशुदा बच्चियों के परिवारीजन एवं थाना क्षेत्र के लोगो द्वारा पुलिस की काफी प्रशंसा की जा रही है।

