जौनपुर।मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी करन चौहान घायल, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद ।
मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का मुख्य आरोपी करन चौहान घायल, तमंचा व चोरी की बाइक बरामद ।
जौनपुर।थाना मीरगंज, मछलीशहर पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार तड़के हुए मुठभेड़ में हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित शातिर अपराधी करन चौहान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, 9 अक्तूबर की रात ग्राम मोलनापुर में राज सिंह चौहान की हत्या के प्रयास की घटना हुई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी करन चौहान सहित कई अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। आज तड़के करीब 3:30 बजे बंधवा बाजार तिराहे के पास चेकिंग के दौरान पल्सर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश ग्राम सेमरहो पाण्डे...
